अलौली : थाना पुलिस ने ट्रैक्टर समेत करीब 100 बोरा चावल जब्त किया है. ट्रैक्टर एवं डाला में किसी तरह का कोई नंबर नहीं लिखे होने के कारण वाहन मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. जब्त ट्रैक्टर सहित अनाज थाना परिसर में रखा गया है. जब्त चावल पीडीएस के होने तथा कालाबाजारी के लिये ले जाने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. एमओ सह सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैक्टर लदे चावल की जांच
एडीएम द्वारा गठित टीम करेगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम प्रखंड मुख्यालय से खगड़िया की ओर उक्त वाहन जा रहा था. अंबा चौक के पास दुर्घटना होने के कारण ड्राइवर व खलासी वाहन व अनाज छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने अनाज व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार शाम अंधेरा होने पर गोदाम से अनाज लेकर यह वाहन निकला था. ऐसे में कालाबाजारी की प्रबल संभावना जतायी जा रही है. दूसरी ओर शाम के समय अनाज के उठाव से गोदाम प्रबंधक की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.