दुस्साहस . नकाबपोश अपराधियों ने किया था पार्षद पर जानलेवा हमला
Advertisement
पार्षद पर हमले के विरोध में सड़क जाम
दुस्साहस . नकाबपोश अपराधियों ने किया था पार्षद पर जानलेवा हमला कुछ समय के लिए आसपास के दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें गढ़हारा : बीहट नगर पर्षद के पार्षद धर्मेंद्र कुमार पर नकाबपोश अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना के बाद लोगों में आक्रोश काफी बढ़ गया है. बुधवार को इस घटना के विरोध […]
कुछ समय के लिए आसपास के दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें
गढ़हारा : बीहट नगर पर्षद के पार्षद धर्मेंद्र कुमार पर नकाबपोश अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना के बाद लोगों में आक्रोश काफी बढ़ गया है. बुधवार को इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गढ़हारा के पास सड़क जाम कर दिया.वहीं आसपास के दुकानदारों ने भी कुछ समय के लिए अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करवाते हुए सड़क जाम समाप्त कराया.
पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी. जिसके बाद लोग शांत हुए. इस घटना को लेकर बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा. दुकानदारों समेत आसपास के लोगो में दहशत व्याप्त है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पार्षद श्री सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. बताया जाता है कि
श्री सिंह पर जानलेवा हमला होने के पूर्व घटना स्थल के पास स्थित पान दुकान पर हमलावर सिगरेट पीते देखे गये थे. इसी दौरान हमलावरों ने मौजूद हालात को देखते हुए घटना को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर नगर राजद अध्यक्ष राजन चौधरी,अरुण श्रीवास्तव, गोपी नाथ साह, सुबोध मेहता, पार्षद पम्पा मेहता, मुखिया नवल सिंह, मनोहर सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनिल यादव,ओबीसी रेल यूनियन के जोनल महासचिव पुलेंद्र कुमार सिंह, रेल कर्मचारी यूनियन के मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव,मेंस कांग्रेस यूनियन के मुरारी कुमार , कृष्णनंदन राय, योगेंद्र यादव, चितरंजन कुमार ,अनुज कुमार,कांग्रेस नेता रामअनुग्रह शर्मा समेत अन्य लोगों ने निंदा करते हुए क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने की मांग की है.
अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर हटा जाम
मंगलवार को हुआ था हमला
ज्ञात हो कि मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजकर पंद्रह मिनट के आसपास गढ़हारा-बारो रोड स्थित शहीद रामजीवन सिंह बाजार के बिहार ग्रामीण बैंक के समीप पूर्व मुखिया गढ़हारा-2 सह नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या.-7 पार्षद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह तीन -चार लोगों के साथ आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बिना नंबर की बाइक पर सवार अज्ञात तीन नाकाबपोश अपराधियों ने पूर्व मुखिया श्री सिंह पर तीन चक्र गोलियां चलायी.
जानलेवा हमले में श्री सिंह सहित अन्य चार लोग भी बाल- बाल बच गये. इसी क्रम में मौजूद लोग हमलावर को पकड़ने के लिए पीछा किया. लेकिन बाइक सवार अपराधी गोली चलाते स्थानीय बारो बाजार की ओर भागने में सफल रहा. घटना को लेकर देर शाम से पूरी रात तक स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल देखा गया . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काले रंग की सीडी डिलक्स बाइक थी. बाइक के आगे वाले हिस्से के प्लेट में प्रिंस राज लिखा हुआ था.जबकि नंबर प्लेट में ए एफ लिखा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement