35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने वाले चार धराये

मामले का पुलिस ने किया खुलासा कनीय अभियंता से अपराधियों ने फोन पर मांगी थी 10 लाख की रंगदारी बेगूसराय(नगर) : योजना एवं विकास विभाग में कार्यरत कनीय अभियंता मनीष कुमार से 24 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा 10 लाख की रंगदारी फोन से मांगे जाने का जिला पुलिस प्रशासन ने खुलासा कर लिया […]

मामले का पुलिस ने किया खुलासा

कनीय अभियंता से अपराधियों ने फोन पर मांगी थी 10 लाख की रंगदारी
बेगूसराय(नगर) : योजना एवं विकास विभाग में कार्यरत कनीय अभियंता मनीष कुमार से 24 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा 10 लाख की रंगदारी फोन से मांगे जाने का जिला पुलिस प्रशासन ने खुलासा कर लिया है. इस मामले को उजागर करते करते हुए पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि रंगदारी मांगने के आरोप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कनीय अभियंता से रंगदारी के मामले में नगर थाने में कांड दर्ज होने के बाद इसके उद्भेदन के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गयी थी. इसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी शुरू की गयी.
रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नंबर को सर्विलांस के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.इसके बाद गिरफ्तार युवक की निशान देही पर तीन और युवकों को गिरफ्तार किया गया. श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी विवेकानंद राय के पुत्र सचिन कुमार, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के हरेराम चौधरी के पुत्र मनीष कुमार, सत्यम कुमार, लाखो ओपी क्षेत्र के खतोपुर निवासी गणेश महतो के पुत्र भास्कर कुमार शामिल हैं. श्री मिश्रा ने बताया कि रंगदारी मांगने का मास्टर माइंड मनीष कुमार और भास्कर कुमार हैं. दोनों के पास से रंगदारी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और एक चबाया हुआ सिम कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी भास्कर कुमार पर राजगीर थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई अापराधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में नगर इंस्पेक्टर अली साबरी,रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, दयासागर सिंह,संतोष कुमार,राजीव कुमार रंजन,प्रमोद कुमार,संजय पासवान और उदय कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें