31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

161 कार्टन विदेशी शराब बरामद

कार्रवाई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के नेतृत्व में चल रहा विशेष अभियान िगरफ्तार आरोिपतों से पुिलस कर रही है पूछताक्ष बरौनी : एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस की टीम ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर […]

कार्रवाई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के नेतृत्व में चल रहा विशेष अभियान
िगरफ्तार आरोिपतों से पुिलस कर रही है पूछताक्ष
बरौनी : एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस की टीम ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर ईंट चिमनी भट्ठा में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद किया है. फुलबड़िया थाने में गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में फुलबड़िया थाने में गिरफ्तार आरोपित सहित अन्य शराब माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
डीएसपी तेघड़ा ने चिमनी भट्ठा का निरीक्षण करने के बाद फुलबड़िया थाने में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की. डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि एसपी बेगूसराय के निर्देश पर टाउन थाना के इंस्पेक्टर अली साबरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर एसडीएस ईंट चिमनी भट्ठे में छापेमारी कर कुल 161 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने ईंट चिमनी भट्ठा परिसर में खड़ी शराब से लदी बीआर09एम 8098 नंबर की ट्रक को बरामद किया है. पुलिस की टीम ने ईंट भट्ठा की चिमनी के अंदर छिपाकर रखी गयी दर्जनों कार्टन अंगरेजी शराब भी बरामद किया है.
लाखों रुपये की प्रतिबंधित अंगरेजी शराब के साथ पुलिस ने ईंट चिमनी भट्ठा के मुंशी बरौनी थाना क्षेत्र के असुरारी निवासी बालकृष्ण सिंह तथा तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव निवासी अजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस को फुलबड़िया व तेघड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर आलू भरी ट्रक से शराब की तस्करी करने की सूचना मिली थी. इसी आलोक में पुलिस की टीम ने एनएच 28 पर एसडीएस ईंट चिमनी भट्ठे पर छापेमारी कर लाखों रुपये की प्रतिबंधित अंगरेजी शराब के साथ दो शराब माफिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
एसपी द्वारा गठित टीम में बेगूसराय टाउन थाना के इंसपेक्टर अली साबरी, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार, सुनील कुमार सुमन, मुकेश कुमार, तेघड़ा के इंसपेक्टर राम स्वारथ पासवान, फुलबडि़या के थानेदार रंजीत रंजन सहित जेड मोबाइल और बिहार पुलिस के दर्जनों जवान शामिल थे.
ज्ञात हो कि पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी तेघड़ा एवं बरौनी के इलाके में शराब का कारोबार गुप्त रूप से चलाया जा रहा है. जिसमें बड़े-बड़े सफेदपोश लोग भी शामिल हैं. अगर गंभीरता से इसकी जांच हो तो कई लोगों पर गाज गिर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें