कार्रवाई . सोनू पोद्दार अपहरण कांड ने लिया नया मोड़
Advertisement
लाश के लिए पांच घंटे चली खुदाई
कार्रवाई . सोनू पोद्दार अपहरण कांड ने लिया नया मोड़ अंचल के आवासीय परिसर में पांच घंटे जेसीबी से हुई खुदाई हड्डी व बाल का होगा डीएनए टेस्ट बखरी : थाना क्षेत्र के बहुचर्चित सोनू पोद्दार अपहरण कांड एक बार फिर अनसुलझी कड़ियों के बीच उलझ गया है. अपहरण के बाद हत्या और लाश को […]
अंचल के आवासीय परिसर में पांच घंटे जेसीबी से हुई खुदाई
हड्डी व बाल का होगा डीएनए टेस्ट
बखरी : थाना क्षेत्र के बहुचर्चित सोनू पोद्दार अपहरण कांड एक बार फिर अनसुलझी कड़ियों के बीच उलझ गया है. अपहरण के बाद हत्या और लाश को अंचल कार्यालय स्थित आवासीय परिसर में दफनाये जाने की सनसनीखेज सूचना से शनिवार को हड़कंप मच गया. लाश की तलाश में खाक छान रही पुलिस ने संभावित स्थान पर करीब पांच घंटे तक खुदाई की. इस बीच हड्डी का टुकड़ा और बाल के कुछ अंश मिलने से सनसनी फैल गयी. हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी लाश की बरामदगी नहीं हो सकी. अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए अब पुलिस बरामद हड्डी के टुकड़े और
बाल को एफएसएल जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.बखरी के स्टेशन रोड निवासी योगेंद्र पोद्दार के पुत्र सोनू पोद्दार का अपहरण 6 जून को हुआ था. इस मामले में बखरी थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अंचल कर्मी मालती देवी के पुत्र दीपक आनंद, उसकी पत्नी मनीषा देवी और मालती देवी के दामाद रंजीत राम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. इसी के तहत पुलिस को सूचना मिली कि सोनू की लाश को अंचल कार्यालय स्थित मालती देवी के सरकारी आवास के अंदर दफनाया गया है. इस सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कमरे में खुदाई शुरू की. दोपहर करीब 12 बजे से 2:30 बजे तक चार मजदूरों की सहायता से खुदाई की गयी. खुदाई के दौरान हड्डी का एक टुकड़ा और बाल के कुछ अंश मिले. साथ ही मौके से दुर्गंध आने से लाश की मौजूदगी की खबर को बल मिलने लगा.हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी लाश को बरामद नहीं किया जा सका. इसके बाद खुदाई के लिए जेसीबी लाया गया और करीब ढाई घंटे तक जेसीबी की सहायता से लाश को तलाशा जाता रहा. लेकिन आखिर में भी लाश को बरामद नहीं किया जा सका. खुदाई के दौरान कई बार भीड़ अनियंत्रित होती दिखी. मगर किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पूर्व से ही भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.
डीएनए का होगा मिलान: इस मामले में बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गयी. खुदाई में बरामद हड्डी के टुकड़े और बाल का डीएनए जांच कराया जायेगा. इसके डीएनए का मिलान अपह्वत सोनू के पिता से किया जायेगा.
शनिवार को लाश की तलाश में जेसीबी से की गयी खुदाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement