बेगूसराय : दो वाहनों की टक्कर से दिन भर यातयात बाधित रहा. ज्ञात हो कि लाखो ओपी क्षेत्र के खातोपुर चौक के समीप एनएच 31 पर दो ट्रकों की बीच भिड़ंत हो गयी. जिसमें ट्रक सीसी 04 जेडी 6911 बीच सड़क पर ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम होने से स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों एवं स्कूली बस से विद्यालय आते-जाते छात्रों को घंटो फजीहत झेलनी पड़ी.
वहीं आपातकालीन सेवा देने वाले एंबुलेंस में भी रोगियों को काफी मशक्कत के बाद जाम से निकाला गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना लाखो ओपी को दी गयी. सूचना के बाद लाखो पुलिस जाम हटाने की कोशिशें करती रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो ट्रकों में एक ट्रक को पुलिस ने रमापति पेट्रोल पंप लगवाया था. लेकिन ट्रक चालक मिलीभगत कर ट्रक लेकर फरार हो गया. इस दुर्घटना में सड़क के किनारे झोंपड़ी बनाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदार की झोंपड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.