बलिया : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में सोमवार की शाम कुछ शरारती तत्वों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
कुछ लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधी लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिससे हमेशा भय का वातावरण बना रहता है. स्थानीय लोगों ने जिला पुलिस प्रशासन से इस तरह की घटना पर रोक लगाने और बलिया इलाके में पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है. गोलीबारी की सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शरारती तत्व फरार हो चुके थे. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली थी परंतु अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है.

