25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहीं दुकानें, निकाला मौन जुलूस

व्यवसायी हत्याकांड. सांसद के नेतृत्व में संघर्ष मोरचा ने जताया विरोध बेगूसराय(नगर) : पूर्व पार्षद पूजा देवी के पति व्यवसायी विपिन साह की हत्या के विरोध में संयुक्त व्यवसायी संघर्ष मोरचा के सदस्यों ने बुधवार की सुबह शहर में मौन जुलूस निकाला. व्यवसायियों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया. और घटना […]

व्यवसायी हत्याकांड. सांसद के नेतृत्व में संघर्ष मोरचा ने जताया विरोध

बेगूसराय(नगर) : पूर्व पार्षद पूजा देवी के पति व्यवसायी विपिन साह की हत्या के विरोध में संयुक्त व्यवसायी संघर्ष मोरचा के सदस्यों ने बुधवार की सुबह शहर में मौन जुलूस निकाला. व्यवसायियों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया. और घटना का विरोध करते हुए बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग शासन और प्रशासन से की. पूर्व से ही तय समय के अनुसार व्यवसायी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि हर-हर महादेव चौक पहुंच गये.
दिन के 10 बजे तक लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. यहां से सांसद डॉ भोला सिंह के नेतृत्व में लोगों ने मौन जुलूस निकाला. इस मौके पर आक्रोशित लोगों का कहना था कि इन दिनों जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. पुलिस प्रशासन को एक अभियान चलाकर अपराधियों का सफाया करना चाहिए.
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने इस तरह की घटना पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग की. वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. व्यवसायी हो या कारोबारी, नौजवान हो या किसान प्रतिदिन अपराधियों के निशाने पर आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने आना-कानी की तो भाजपा इसके विरोध मेंं जोरदार आंदोलन चलायेगी.
इस मौके पर जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा ने अपराध की घटना पर अंकुश लगाते हुए मृत व्यवसायी विपिन साह के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कराने की मांग की. भाजयुमो नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि व्यवसायियों की हर लड़ाई में भाजपा एवं भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ता साथ रहेंगे. इस मौके पर पूर्व मेयर संजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजय गौतम,पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, व्यवसायी सह भाजपा नेता जयराम दास,
व्यवसायी शंभु कुमार,रामचरित्र साह, नरेश साह, प्रेम शंकर, शकील, नवनीत राज, ब्रजेश कुमार, गोपाल कुमार समेत बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इन प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से विपिन साह के हत्यारे को गिरफ्तार कर एक सप्ताह में आरोप पत्र दाखिल करने,मृतक के परिवार की सुरक्षा की गारंटी करने,
रात-दिन शहर में पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, दो वर्ष के अंदर घटित घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने, प्रत्येक थाना में प्रति माह अपराध की स्थिति की समीक्षा करने, शहर में अपराध निरोध के लिए पुलिस ,व्यवसायी एवं पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें