29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया के विचारों में जिंदा रहेंगे जयशंकर : कौर

श्रद्धांजलि सभा में भाग लेते भाकपा नेता. बीहट : जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया के पिता कॉ जयशंकर सिंह की स्मृति में बीहट मसनदपुर टोला स्थित उनके पैतृक आवास पर सोमवार को बरौनी अंचल भाकपा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन निवेदित करते हुए एआइएसएफ […]

श्रद्धांजलि सभा में भाग लेते भाकपा नेता.

बीहट : जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया के पिता कॉ जयशंकर सिंह की स्मृति में बीहट मसनदपुर टोला स्थित उनके पैतृक आवास पर सोमवार को बरौनी अंचल भाकपा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन निवेदित करते हुए एआइएसएफ की पूर्व महासचिव और एटक की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने कहा कि कॉ जयशंकर कभी नहीं मर सकते. भाकपा के संघर्षाें और अपने पुत्र कन्हैया के विचारों में वे जिंदा रहेंगे.
उन्होंने कहा निर्भयता से सत्य को कहना ही देशभक्ति है और सत्य को कहने से रोकना,दबाना, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलना ही देशद्रोह है. पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका संघर्ष हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा बीहट की धरती का इतिहास काफी गौरवपूर्ण है.
मौके पर बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री श्रीमती कुमारी मंजू वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, भाकपा के बिहार राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, महाराष्ट्र के विधान पार्षद कपिल पाटिल, राजेंद्र सिंह, अवधेश राय, शंकर सिंह, भाकपा जिला मंत्री गणेश प्रसाद सिंह, नारायण सिंह, रामनारायण सिंह,
बीहट नगर मंडल जदयू अध्यक्ष अरुण कुमार गांधी, जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय एआइएसएफ छात्र संगठन के नेता शाह नवाज, एम इलियास भारती, जेएनयू के पीयूष, राम नरेश पांडे अन्य श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता बरौनी अंचल मंत्री रामरतन सिंह व संचालन अशोक पाठक ने किया. बीहट इप्टा कलाकारों ने जनवादी गीतों के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें