बेगूसराय (कोर्ट) : बेगूसराय न्यायालय के सभी न्यायिक दंडाधिकारी व मुंसिफ का तबादला कर दिया गया है. इसके तहत संतोष कुमार मुंसिफ का तबादला मुंगेर मुंसिफ में, विमलेंदु कुमार मुंसिफ बखरी का बिहारशरीफ मुंसिफ में, राहुल किशोर का औरंगाबाद में, पंकज पांडेय का बेतिया मुंसिफ में पुष्पेन्द्र पांडेय का सिवान मुंसिफ में,राकेश कुमार का छपरा मुंसिफ में,उमाशंकर नारायण मंझौल का सिकहाना चंपारण मुंसिफ में तबादला किया गया है.
बेगूसराय आनेवाले न्यायिक दंडाधिकारी और मुंसिफ रघुवीर प्रसाद समस्तीपुर का बेगूसराय में,धीरेंद्र कुमार पांडेय सासाराम का बेगूसराय मुंसिफ में,धीरेंद्र कुमार राय सासाराम का मंझौल में रामचंद्र प्रसाद मधेपुरा का बखरी मुंसिफ में तबादला किया गया है.
