छौड़ाही : और कब्र से निकल कर मृतक अंचल न्यायालय छौड़ाही में उपस्थिति दर्ज करायेगा. यह कमाल है छौड़ाही के अंचलाधिकारी के यहां से निर्गत भूमि विवाद के एक नोटिस में. जिसमें 20 वर्ष पहले इंतकाल हो चुके अब्दुल रसीद को प्रथम पक्ष बनाते हुए दो अन्य को नोटिस जारी कर निर्धारित तिथि को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
सीओ के न्यायालय में हाजिर होंगे मुरदे
छौड़ाही : और कब्र से निकल कर मृतक अंचल न्यायालय छौड़ाही में उपस्थिति दर्ज करायेगा. यह कमाल है छौड़ाही के अंचलाधिकारी के यहां से निर्गत भूमि विवाद के एक नोटिस में. जिसमें 20 वर्ष पहले इंतकाल हो चुके अब्दुल रसीद को प्रथम पक्ष बनाते हुए दो अन्य को नोटिस जारी कर निर्धारित तिथि को न्यायालय […]
न्यायालय अंचल अधिकारी छौड़ाही के विविध वाद संख्या 09/16-17 खास सूचना के माध्यम से द्वितीय पक्ष छोटेलाल पासवान स्व दरबारी पासवान, मो मुसलिम पिता मो इसामुल को 14 अक्तूबर 2016 को अंचल न्यायालय में उपस्थिति होकर भूमि विवाद के संदर्भ में साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है. मृतक अब्दुल रसीद के पुत्र मो तैयब ने कहा िक मेरे पिता का इंतकाल 20 वर्ष पहले हो गया. मेरे साथ किसी भी तरह का भूमि विवाद नहीं है. मुझे जबरन एक नोटिस थमा दिया गया है. वहीं मंझौल के एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह ने कहा िक उनके पास इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है. आपके माध्यम से जानकारी मिली है. यदि ऐसा है, तो यह मामला गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement