Advertisement
पावर हाउस पर किया प्रदर्शन
बेगूसराय : युवा संघर्ष बेगूसराय के कार्यकर्ताओं ने पावर हाउस पर जम कर हंगामा किया. युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर बिजली विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व राजीव कुमार और अजय कुमार ने किया. मौके पर मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बिजली बिल की समस्या को अविलंब समाप्त करने तथा बाढ़ग्रस्त […]
बेगूसराय : युवा संघर्ष बेगूसराय के कार्यकर्ताओं ने पावर हाउस पर जम कर हंगामा किया. युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर बिजली विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व राजीव कुमार और अजय कुमार ने किया. मौके पर मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बिजली बिल की समस्या को अविलंब समाप्त करने तथा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध कराने की मांग की. विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आम उपभोक्ता काफी परेशान रहते हैं.
अजय कुमार एवं राजीव कुमार प्रदीप ने कहा कि बेगूसराय को 55 मेगावाट की जरूरत है, लेकिन अभी बेगूसराय को 30 मेगावाट बिजली प्राप्त हो रही है. आशीष कुमार अंशु एवं पुष्पेष गर्ग ने कहा कि जर्जर तार को बदलने और पूछताछ केंद्र खोला जाये. बिजली विभाग के अधिकारी जेनेरेटर संचालकों के साथ सेटिंग करना बंद करें. मौके पर युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल काउंटर सहित सभी कार्यालय को पूर्ण रूपेण ठप कर दिया. मौके पर आदित्य, अजित, अमित, राजा, प्रीतम, पुणित, रवि पासवान, पंकज, छोटू, अभिजीत, कुंदन आदि उपस्थित थे.
कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के उपरांत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा, जिसमें 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराने, बिजली बिल के नाम पर जो धांधली हो रहा है, उस पर अंकुश लगाने, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अविलंब सुचारु रूप से चालू करने, शहर के जर्जर तार व ट्रांसफाॅर्मर को अविलंब बदलने, उपभोक्ता के लिए सहायता केंद्र खोलने आदि मांगें शामिल हैं.
प्रदर्शनकारियों पर होगी प्राथमिकी
सरकारी कार्य में बाधा डालने, बिजली व्यवस्था ठप करने सहित अन्य मामलों को लेकर प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी दी गयी है. नगर थाने में आवेदन दिया जा रहा है.
सनातन पाठक,कार्यपालक अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement