29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत के लिए आगे आया को-ऑपरेटिव बैंक

डीएम को एक लाख का चेक सौंपने पहुंचे बैंक के चेयरमैन व एमडी. डीएम को सौंपा एक लाख का चेक बाढ़ राहत सामग्री को लेकर रवाना हुआ दल बेगूसराय(नगर) : जिले में आयी बाढ़ के कारण लाखों लोग इस विपदा से जूझ रहे हैं.बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा है. […]

डीएम को एक लाख का चेक सौंपने पहुंचे बैंक के चेयरमैन व एमडी.

डीएम को सौंपा एक लाख का चेक
बाढ़ राहत सामग्री को लेकर रवाना हुआ दल
बेगूसराय(नगर) : जिले में आयी बाढ़ के कारण लाखों लोग इस विपदा से जूझ रहे हैं.बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा है. इसी के लेकर जिला को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से बाढ़पीडि़तों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में एक लाख 1001 रुपये का चेक जिलाधिकारी नौशाद युसूफ को सौंपा गया. जिलाधिकारी कार्यालय में सहायता राशि का चेक दिया गया.मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र प्रसाद सिंह धनकु,उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह और एमडी संजीव कुमार मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर बैंक परिसर से बाढ़पीडि़तों के लिए राहत सामग्री लदे वाहन को हरी झंडी दिखा कर बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने रवाना किया. महापौर श्री सिंह ने कहा कि बाढ़पीडि़तों के लिए बैंक के द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है. उन्होंने बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कमल किशोर एवं प्रबंध निदेशक संजीव कुमार के प्रति आभार प्रकट किया.
महापौर ने कहा कि इस आपदा के समय में प्रत्येक लोगों को आगे आकर बाढ़पीडि़तों की सुधि लेनी चाहिए. बाढ़ राहत सामग्री रवाना करने के दौरान बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू ने कहा कि बैंक के द्वारा बाढ़पीडि़तों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है. यह कार्य अभी अनवरत रूप से चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित आठों प्रखंडों में राहत सामग्री पहुंचायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें