बेगूसराय(नगर) : भाजपा नेता सह गंगा ग्लोबल स्कूल के निदेशक सर्वेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक समूह रविवार को डुमरी, कमरुद्दीनपुर, मूसनटोल, धोबियाटोल, आकाशपुर आदि बाढग्रस्त़ गांवों का दौरा किया तथा लोगों की समस्याएं जानी . बाढ़ का पानी घटने के बाद पेयजल तथा स्वास्थ्य की समस्या खड़ी हो गयी है. पशुओं के लिए चारे का भी अभाव हो गया है . श्री कुमार ने प्रशासन से पीने का पानी तथा चिकित्सा की अविलंब व्यवस्था करने की मांग की.
दौरे में श्री कुमार के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तांती,गंगा समग्र के जिला संयोजक अवधेश कुमार, रोशन कुमार, रामविनोद सिंह , छात्र नेता अविन कुमार, कुंदन कुमार आदि शामिल थे.भाजपा नेता सर्वेश कुमार ने बिहार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बाढ़पीडि़तों की सुधि लेने में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. पानी कम होने के बाद उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे समय में युद्ध स्तर पर राहत के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर लगाने की जरूरत है.