29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीडि़तों को भोजन का पैकेट बांटा

बेगूसराय : पुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के सबदलपुर, ज्ञान टोल, ोबहलोरिया में पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ के द्वारा तीन हजार पका हुआ भोजन का पैकेट भेजा गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पानी घटना शुरू हो गया है. लेकिन इसके घटते ही महामारी की आशंका भी प्रबल है. ऐसे में जिला प्रशासन के […]

बेगूसराय : पुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के सबदलपुर, ज्ञान टोल, ोबहलोरिया में पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ के द्वारा तीन हजार पका हुआ भोजन का पैकेट भेजा गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पानी घटना शुरू हो गया है. लेकिन इसके घटते ही महामारी की आशंका भी प्रबल है. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा प्रचुर मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर एवं फॉगिंग मशीन की व्यवस्था करने की जरूरत है. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बाढ़पीडि़तों के बीच इस प्रकार के जो भी कार्य हो रहे हैं, वह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है.

कैंप संचालन कर रहे भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि हर बाढ़पीडि़तों तक राहत पहुंचाना लक्ष्य है. इस मौके पर भाजपा महिला मोरचा के जिलाध्यक्ष डॉ इंदु मिश्रा, मनोज सिंह, मृत्युंजय कुमार विरेश, राजेश कुमार बॉडी, मो शकील, रवि पासवान, राजेश कुमार, नवनीत, पुष्पेष आदि उपस्थित थे. वहीं साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ राहत सामग्री वितरण में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में होड़ मची है.

गुरुवार को भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार ने ज्ञानटोल,बहलोरिया,श्रीनगर गांव के बाढ़पीडि़तों के बीच 1000 पैकेट सूखा भोजन सामग्री वितरित किया. उन्होंने कहा कि आपदा से होने वाली पीड़ा को समझना आसान नहीं है. आपदा में पीडि़त मानव की सहायता से बढ़ कर कोई बड़ी सहायता नहीं है. उन्होंने सरकार से भी बाढ़ पीडि़तों को कम से कम छह माह तक मुफ्त भोजन की व्यवस्था करने,बाढ़ के कारण ध्वस्त हुए मकान का निर्माण तुरंत करवाने और बाढ़ के बाद संभावित बीमारी से बचाव की समुचित व्यवस्था करने की मांग की .

मौके पर मंडल अध्यक्ष जनार्दन पटेल,अशोक यादव,सुबोध साह,रतन शर्मा,राजिकशोर सिंह,राजपति पासवान,वंशराज यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. दूसरी ओर ब्राह्मण समाज की ओर से मोगलसराय बांध पर शरण लिए बाढ़पीडि़तों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया. जिसमे 125 पीस धोती,50 पीस साड़ी और 25 पीस रेडिमेड कपड़ा का वितरण किया गया.मौके पर अभिषेक झा,संजीव झा,भवेश भूषण सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें