बेगूसराय : पुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के सबदलपुर, ज्ञान टोल, ोबहलोरिया में पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ के द्वारा तीन हजार पका हुआ भोजन का पैकेट भेजा गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पानी घटना शुरू हो गया है. लेकिन इसके घटते ही महामारी की आशंका भी प्रबल है. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा प्रचुर मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर एवं फॉगिंग मशीन की व्यवस्था करने की जरूरत है. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बाढ़पीडि़तों के बीच इस प्रकार के जो भी कार्य हो रहे हैं, वह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है.
कैंप संचालन कर रहे भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि हर बाढ़पीडि़तों तक राहत पहुंचाना लक्ष्य है. इस मौके पर भाजपा महिला मोरचा के जिलाध्यक्ष डॉ इंदु मिश्रा, मनोज सिंह, मृत्युंजय कुमार विरेश, राजेश कुमार बॉडी, मो शकील, रवि पासवान, राजेश कुमार, नवनीत, पुष्पेष आदि उपस्थित थे. वहीं साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ राहत सामग्री वितरण में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में होड़ मची है.
गुरुवार को भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार ने ज्ञानटोल,बहलोरिया,श्रीनगर गांव के बाढ़पीडि़तों के बीच 1000 पैकेट सूखा भोजन सामग्री वितरित किया. उन्होंने कहा कि आपदा से होने वाली पीड़ा को समझना आसान नहीं है. आपदा में पीडि़त मानव की सहायता से बढ़ कर कोई बड़ी सहायता नहीं है. उन्होंने सरकार से भी बाढ़ पीडि़तों को कम से कम छह माह तक मुफ्त भोजन की व्यवस्था करने,बाढ़ के कारण ध्वस्त हुए मकान का निर्माण तुरंत करवाने और बाढ़ के बाद संभावित बीमारी से बचाव की समुचित व्यवस्था करने की मांग की .