बेगूसराय(कोर्ट) : न्यायिक दंडाधिकारी अमति आनंद ने बेगूसराय नगर थाना के अध्यक्ष को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि नगर थाना कांड संख्या 509/ 2015 में जब्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल को मुक्त करने के लिए मटिहानी थाने के गोदरगांव निवासी राम किशोर कुमार न्यायालय में वाहन मुक्ति का आवेदन 15/ 12/ 2015 को दाखिल की थी. जिसमें न्यायालय ने नगर थाना अध्यक्ष से प्रतिवेदन की मांग की है.
लगभग एक वर्ष होने को है मगर आज तक नगर थानाध्यक्ष द्वारा प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित नहीं की गयी. न्यायालय के आदेश की अवमानना को लेकर न्यायालय ने नगर थाना अध्यक्ष को उपस्थित होकर न्यायालय में प्रतिवेदन सहित जवाब देने के लिए कहा है.