अगर आप प्रतिभावान बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कठिन मेहनत करना होगा. तभी कामयाबी मिल सकती है. उक्त बातें प्रभात खबर के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का शहर के जेम्स होटल में उदघाटन करने के बाद एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने कहीं.
एसपी श्री मिश्र ने कहा कि प्रभात खबर का यह आयोजन न सिर्फ सराहनीय है वरन अन्य लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत है. एसपी ने कहा कि हमें अध्ययन के तरीकों को आज के दौर में बदलने की जरूरत है. हम तकनीकी शिक्षा को अपना माध्यम बनायें. तभी सफल होंगे.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ कल्याण कोष के राज्य संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान काबिले तारीफ है. आज के बदलते परिवेश में प्रतिभाशाली बनने के लिए भगत सिंह एवं डॉ कलाम बनने की जरूरत है. मौके पर उप विकास आयुक्त कंचन कपूर ने कहा कि प्रभात खबर पिछले कई वर्षो से प्रतिभा का सम्मान कर रही है. यह गौरव का विषय है. सम्मान से छात्र-छात्राओं को भी बेहतर करने का मौका मिलता है.
बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं के संवर्द्धन के लिए प्रभात खबर सबसे आगे है. शायद यही कारण है कि प्रभात खबर आज तेजी से बढ़ता अखबार है. उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर मेधा संतानों का स्वागत कर गौरवान्वित हो रहे हैं.
जिसमें यहां के अखबारों, शिक्षकों व अभिभावकों का विशेष सहयोग है. मौके पर एएसपी कुमार मयंक ने कहा कि बेगूसराय को जिस क्षेत्र में देखता हूं यहां के लोगों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरा है. चाहे व खेल हो,कला संस्कृति हो या फिर शिक्षा ही क्यों न हो. जरूरत है इन प्रतिभाओं का सम्मान करें. कोशी प्रमंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक सह ऐलेक्सिया के चेयरमैन डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रभात खबर छात्रों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां प्रतिभाओं को निखारा जाता है.
उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए प्रभात खबर परिवार को बधाई दी. बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्र ने कहा कि आज के बदलते समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है ताकि बच्चे अपने मिशन में कामयाब होकर बेहतर समाज का निर्माण कर सकें. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की सरकार भी शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है.
बरौनी रिफाइनरी की कॉरपोरेट संचार अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने सम्मानित होने वाले मेधा संतानों से इस मौके पर संकल्प दिलाया कि हम किसी भी कीमत में शिक्षा के स्तर को नीचे नहीं गिरने देंगे. एस के महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्वप्ना चौधरी ने प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने का टिप्स दिया. भारद्वाज गुरुकूल के चेयरमैन जवाहरलाल भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्र्रभात खबर के द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय ही नहीं वरन अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा श्रोत है.
आगत अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के स्थानीय कार्यालय प्रभारी गुणानंद मिश्रा एवं संचालन शिक्षक रंधीर कुमार ने किया. एमआरजेडी कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समारोह स्थल जेम्स होटल के सभागार के प्रोपराइटर दिनकर भारद्वाज का सराहनीय सहयोग रहा.
