24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था सनहा पश्चिम पंचायत में हुआ अखंड शिवधुनी का उद्घाटन

नेपाल से आयी महिला मंडली के संगीत में गोता लगा रहे श्रद्धालु साहेबपुरकमाल : सावन का महीना आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. वैसे तो भगवान शिव कण कण में व्याप्त हैं लेकिन इस मास में उनकी कृपा भक्तों पर बरसती रहती है. शिव का नाम लेने से भवसागर से पार पाया जा सकता […]

नेपाल से आयी महिला मंडली के संगीत में गोता लगा रहे श्रद्धालु

साहेबपुरकमाल : सावन का महीना आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. वैसे तो भगवान शिव कण कण में व्याप्त हैं लेकिन इस मास में उनकी कृपा भक्तों पर बरसती रहती है. शिव का नाम लेने से भवसागर से पार पाया जा सकता है. उक्त बातें बलिया डीएसपी रंजन कुमार ने सनहा पश्चिम पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय अखंड शिवधुनी के उद्घाटन समारोह में कही.
उन्होंने कहा कि सावन की दूसरी सोमवारी से प्रारंभ यह कार्यक्रम गांव में धार्मिक वातावरण बनायेगा. शिवधुनी का विधिवत उद्घाटन डीएसपी,बीडीओ मनोज कुमार, प्रमुख अनिता राय और भाजपा नेता अमर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर की. प्रमुख ने शिवशक्ति शांति समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में आध्यात्मिकता का विकास होगा
. बीडीओ मनोज कुमार ने भी भोलेशंकर की महिमा पर चर्चा की. भाजपा नेता अमर कुमार सिंह ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया. नेपाल के विराटनगर से आयी मां शांति चौधरी की महिला कीर्तन मंडली ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर पासवान,सचिव मनोज पासवान,पूर्व मुखिया प्रतिमा देवी,पैक्स अध्यक्ष विद्याकर कुमार,पंसस उमेश झा,अशोक कुमार महतो,अनिल शर्मा,रामबदन चौरसिया,नीरज पोद्दार,गणेश कुमार सिन्हा के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें