35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाचार्य का निकाला अरथी जुलूस

आक्रोश . कॉलेज में गोलीबारी की घटना को लेकर छात्र संगठनों में आक्रोश बेगूसराय(नगर) : एसबीएसएस कॉलेज में मंगलवार को दिनदहाड़े असामाजिक तत्वों के द्वारा की गयी फायरिंग के दूसरे दिन भी शहर के प्रमुख कॉलेजों में दहशत का माहौल बना रहा. हालांकि जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर इन कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था पर […]

आक्रोश . कॉलेज में गोलीबारी की घटना को लेकर छात्र संगठनों में आक्रोश

बेगूसराय(नगर) : एसबीएसएस कॉलेज में मंगलवार को दिनदहाड़े असामाजिक तत्वों के द्वारा की गयी फायरिंग के दूसरे दिन भी शहर के प्रमुख कॉलेजों में दहशत का माहौल बना रहा. हालांकि जिला
पुलिस प्रशासन के निर्देश पर इन कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन पूरी चौकसी बरत रही है. कॉलेज प्रांगण में गोलीबारी की
घटना को लेकर छात्र संगठनों में भारी आक्रोश है. छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर शिक्षा का मंदिर अपराधियों व असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बनेगा तो इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने एसबीएसएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मण झा की अरथी जुलूस निकाल कर पुतला दहन किया. छात्र समागम के जिला संयोजक गौरव सिंह राणा ने कहा कि एसबीएसएस कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दी गयी है. इस घटना के बाद कॉलेज के छात्र खास कर छात्राएं सहमी हैं.
इसके लिए छात्र समागम के कार्यकर्ता आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. श्री राणा ने कहा कि कॉलेज में लगा हुआ सीसीटीवी महज हाथी का दांत बना हुआ है. श्री राणा ने जिला प्रशासन से कॉलेज में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं पठन-पाठन व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की . इस मौके पर नगर अध्यक्ष परतोष कुमार,विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष कुमार देव, जीडी कॉलेज अध्यक्ष विकास कुमार, संदीप कुमार, बिट्टू कुमार,सोनू, सत्यम, संत कुमार,राजू कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें