गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर रविवार को जीआरपी की वाइन स्पेशल टीम ने 18605 अप रांची-जयनगर एक्सप्रेस में छापेमारी की. जिसमें बिहार में प्रतिबंधित पांच बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया युवक दरभंगा सकरी निवासी साजन कुमार है,
जिसे जीआरपी ने जेल भेज दिया. 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस में सर्च अभियान के तहत 30 बोतल अंगरेजी शराब बरामद हुई है. हालांकि सर्च अभियान की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहे. इस संबंध में जीआरपी अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.