बेगूसराय (नगर) : शहर के कॉलेजिएट स्कूल में आयोजित जनसभा में कन्हैया ने भावुक लहजे में कहा कि जिस धरती पर राष्ट्रकवि पैदा होता हो. उस धरती पर राष्ट्रद्रोह नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत कन्हैया की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. रास्ते में मेरे पोस्टर को फाड़ा गया. पोस्टर फाड़ने वाले लोेग भगत सिंह, बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की तसवीर से घबरा रहे हैं.
कन्हैया ने कहा कि मेरे गृह जिले के नाम को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. लेकिन साजिश करने वाले यह नहीं जानते हैं कि डॉ रामशरण शर्मा भी इसी धरती के हैं. कन्हैया ने कहा कि मुझे जेल में डाल दे, पुलिस बुला ले मैं घबराने वाला नहीं हूं. कन्हैया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आपका सीना 56 ईंच का हो या नहीं हो लेकिन बेगूसराय का दिल 56 ईंच का है. आपके हमले से मैं डरने वाला नहीं हूं.
कन्हैया ने कहा कि हम अफजल की राह पर नहीं रोहित के मार्गो पर चलने वाले हैं. कन्हैया ने कहा कि मोदी जी ने चुनाव के समय लोगों से 15 लाख रुपये खाते में देने की बात से लेकर बेरोजगारी दूर करने की बात कही थी.