Advertisement
हाइवे पर ट्रकों को लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
एक देसी कट्टा, बेहोश करने वाली दवा, नौ मोबाइल, 1050 रुपये नकद, रस्सी व इनोवा गाड़ी जब्त बेगूसराय/बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने राजगीर से हाइवे पर ट्रकों व अन्य बड़े वाहनों के लूटने वाले अंतर जिला गिरोह के पांच सदस्यों को इनोवा गाड़ी के साथ धर दबोचा. यह गिरफ्तारी शनिवार की रात्रि में करीब तीन […]
एक देसी कट्टा, बेहोश करने वाली दवा, नौ मोबाइल, 1050 रुपये नकद, रस्सी व इनोवा गाड़ी जब्त
बेगूसराय/बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने राजगीर से हाइवे पर ट्रकों व अन्य बड़े वाहनों के लूटने वाले अंतर जिला गिरोह के पांच सदस्यों को इनोवा गाड़ी के साथ धर दबोचा. यह गिरफ्तारी शनिवार की रात्रि में करीब तीन बजे हुई. पकड़े गये अपराधी बेगूसराय के रहने वाले हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगीर में कुछ अपराधी ट्रक लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजगीर के नेतृत्व में अपराधियां को पकड़ने के लिए एक टीम बनायी गयी. टीम ने एनएच 82 पर राजगीर बस स्टैंड के पास एक इनोवा गाड़ी को देखा. पुलिस को देखते ही इनोवा गाड़ी पर सवार तीन अपराधी एवं वाहन के बाहर खड़े दो अपराधी भागने का प्रयास करने लगे. घेराबंदी कर इनोवा गाड़ी सीजी 10-एफ/2079 की तलाशी ली गयी. इस तलाशी के दौरान अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह के पांच कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
उनके पास से एक देसी कट्टा, गोली, बेहोश करने वाली दवा, नौ मोबाइल, 1050 रुपये नकद, कपड़े काट कर बनायी गयी रस्सी बरामद की गयी. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों का सरगना बेगूसराय लाखों थाना अंतर्गत खातोपुर गांव निवासी गणेश महतो का पुत्र भास्कर कुमार है.
गिरोह के अन्य सदस्यों में बेगुसराय के नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी योगेंद्र ठाकुर का पुत्र शुभम कुमार, इसी जिला के फुलवरिया थाना के वार्ड संख्या 4 निवासी राजेश्वर राम का पुत्र शिवम, साहेबपुर, कमाल थाना के बलिया-बकरा निवासी मोहन शर्मा के पुत्र टुकटुक उर्फ कुणाल व इसी जिला के फुलवरिया थाना के ही सोखरा निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र रजनीश शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के सदस्य हाइवे पर चलने वाले ट्रकों व अन्य बड़े वाहनों के ड्राइवर व खलासी को नशा खिला कर बेहोश कर देते थे और फिर उनके हाथ-पैर बांध कर दूर ले जाकर फेंक देते थे तथा गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे. नालंदा में घटना को अंजाम देने के लिए शनिवार को सभी गिरोह के सदस्य राजगीर में एकत्रित हुए थे.
पुलिस की चौकसी एवं त्वरित कार्रवाई के चलते अंतर जिला वाहन लुटेरा गैंग का उद्भेदन करलिया गया. इस मामले में राजगीर थाना कांड संख्या 105/16 दिनांक 05.05.2016 दर्ज किया गया हे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है एवं संबंधित जिला से इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement