बेगूसराय : जिले का कुख्यात अपराधी बलराम सिंह इन दिनों जिला छोड़ कर झारखंड व पूर्णिया जैसे शहरों में ठेकेदारी में लग गया था. लेकिन उसकी आपसी दुश्मनी जारी ही थी. इसी दुश्मनी के तहत बलराम सिंह की हत्या अपराधियों ने जमशेदपुर में कर दी. बलराम सिंह की हत्या की खबर मिलते ही
जिले में भी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर निवासी जर्नादन सिंह के पुत्र बलराम सिंह 2000 के आस-पास अपराध जगत में अपना पांव रखा था. उसके बाद से उसकी पहचान अपराध के क्षेत्रों में और बढ़ी और लोग उसके नाम से दहशत में रहने लगे. अपराधी बलराम सिंह जिले में पैठ बनाने के बाद बिहार के बाहर भी अपनी पैठ बनाने में जुट गया. इसी दौरान वर्ष 2007 में बलराम सिंह एके 47 एवं अन्य हथियार के साथ जीरोमाइल पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस लेते हुए इसे बड़ी उपलब्धि मानी थी.लेकिन बलराम सिंह ने अपराध जगत से अपना नाता नहीं तोड़ा और आपराधिक गतिविधियों में वह संलिप्त ही रहा. इसी क्रम में उस पर नयागांव थाने में रंगदारी व मारपीट का मामला दर्ज हुआ.