बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वमी विवेकानंद वाचनालय में जेएनयू के सच एवं हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कटू सत्य के बारे में सच्चाई को लाने के लिए पुस्तक का लोकार्पण किया गया. इस पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी, जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश मिश्रा, जीडी कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार,
उपाध्यक्ष राजू कुमार, नगर सह मंत्री ब्रजेश कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे. इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जेएनयू एवं हैदरावाद विशवविद्यालय में शुरू से ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जाता रहा है. भारत विरोधी तत्वों को वामपंथियों का समर्थन मिलता रहा है. इसका जब विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया तो वामपंथी संगठन सड़क पर आ गये. छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि जेएनयू एवं हैदरावाद विश्वविद्यालय में वामपंथी संगठन का किला ध्वस्त हो गया है.
इससे वो बौखला गये हैं. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश मिश्रा एवं जीडी कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि वामपंथी का पोल खुल गया है. उनका इतिहास शुरू से ही देश विरोधी रहा है.