22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय पासवान बने दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष

बजने लगी शहनाई भारी पड़ रही महंगाई बेगूसराय : एक महीने बाद शनिवार से लग्न शुरू हो गया है. खरमास की वजह से 11 मार्च से मांगलिक कार्य बंद थे. 16 अप्रैल से बैंड-बाजा और बरात की धूम शुरू हो गयी है. इस माह में शुभ विवाह के कई लग्न हैं. इसकी वजह से मैरेज […]

बजने लगी शहनाई भारी पड़ रही महंगाई

बेगूसराय : एक महीने बाद शनिवार से लग्न शुरू हो गया है. खरमास की वजह से 11 मार्च से मांगलिक कार्य बंद थे. 16 अप्रैल से बैंड-बाजा और बरात की धूम शुरू हो गयी है. इस माह में शुभ विवाह के कई लग्न हैं. इसकी वजह से मैरेज हॉल, सामुदायिक भवन आदि पहले ही बुक हो गये हैं. पं एसएन पाठक के अनुसार 29 अप्रैल तक शुभ विवाह के लग्न हैं. जुलाई में 14 तारीख तक शुभ मुहूर्त हैं. इसके बाद चार महीने तक शादी-विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है. पंचांगों की मानें, तो इस साल लग्न में कुल 64 मुहूर्त शुभ हैं.
तीन मुहूर्तों पर वर-वधू पक्ष का बजेगा बैंड: खरमास बीतने के बाद एक बार फिर जहां शादियों का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं अप्रैल में लग्न के तीन मुहूर्त वर-वधू पक्ष का बैंड बजा रहे हैं. 20, 22 और 28 अप्रैल को जबरदस्त लग्न हैं. इन तीन दिनों की शादियां बेहद खर्चीली और महंगी साबित होंगी. विवाह से जुड़ी तमाम तैयारियों के लिए बरात-सरात दोनों पक्षों को अधिक खर्च वहन करना पड़ रहा है. गाजे-बाजे से लेकर हलुआई-पंडाल तक का रेट आसमान छू रहा है. कुछेक बैंड और डीजे वालों ने तो एक तारीख पर तीन से चार शादियां तक बुक कर रखी हैं. अधिक भाड़ा देने के बाद भी जहां छोटी गाड़ियां बुक नहीं हो पा रहीं वहीं पंडित जी भी मुहमांगी दक्षिणा की फरमाइश कर रहे हैं.
ये हैं शुभ मुहूर्त
अप्रैल : 17, 18, 19, 20, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29.
मई : 1, 4. जून : 27, 29. जुलाई :1, 4, 8, 9, 10, 11, 13, 14. नवंबर : 21, 23, 24, 30. दिसंबर : 1, 3, 8, 9, 12, 13.
अगलगी. आग लगने से लाखों की संपत्ति राख
एक दर्जन घर जल कर राख
बेगूसराय जिले के विभिन्न अंचल क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आगजनी में जहां दर्जनों लोग बेघर हो रहे हैं, वहीं उनके अरमानें भी आग की भेंट चढ़ रही है. इस घटना में सगुन के लिए घर में रखे एक लाख नकद एवं लाखों की जेवरात अगलगी की भेंट चढ़ गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel