बेगूसराय (नगर) : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन के सौजन्य से आशीर्वाद रंगमंडल द्वारा आयोजित आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन ताइवान की प्रस्तुति द साउंड ऑफ ए वायस का मंचन श्री चौनथम जयंत मित्तई के निर्देशन में किया गया. इस नाटक का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार राय, पूर्व मेयर संजय सिंह, ताइवान की महिला निर्देशिका हंग पेई चींग एवं फिलिपिंस के निर्देशक फेलीमॉन ब्लैंको ने किया.
लाटइटक द सउंड ऑफ ए ब्यास का निर्देशन चौगथम जयंत मित्तई ने किया. एक्स थियेटर एशिया, ताइवान की प्रस्तुति काफी सशक्त रहा. यह एक संन्यासी स्त्री की कहानी है. जो अकेलेपन की जिंदगी व्यतीत कर रही थी. अचानक एक व्यक्ति उसके पास आता है, जो कभी हत्यारा प्रेमी नजर आता है.