Advertisement
नामांकन के लिए गहमा-गहमी
सदर प्रखंड में दूसरे दिन मुखिया पर 34 व सरपंच पद पर 22 नामांकन बेगूसराय (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. स्थल पर तैनात पुलिसकर्मी की सक्रियता के कारण लोग घेराबंदी से काफी दूर नजर आये. प्रवेश […]
सदर प्रखंड में दूसरे दिन मुखिया पर 34 व सरपंच पद पर 22 नामांकन
बेगूसराय (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. स्थल पर तैनात पुलिसकर्मी की सक्रियता के कारण लोग घेराबंदी से काफी दूर नजर आये. प्रवेश द्वारा तैनात मुफस्सिल थाने के एएसआइ कागजात की जांच कर अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक को अंदर जाने की अनुमति दे रहे थे.
हालांकि मंगलवार होने की वजह से नामांकन करवाने आये अभ्यर्थियों की कमी देखी गयी. बहदरपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए नरेश पासवान एवं महेश पासवान, कुसमहौत से मो इकबाल ने नामांकन कराया. चिलमिल पंचायत से मुखिया पद पर मनीषा देवी व सबीना परवीन ने नामांकन कराया. जबकि चिलमिल पंसस क्षेत्र संख्या-09 से पूूर्व पंसस जमील आजाद की पत्नी मुशर्रफ आजाद ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
वहीं धबौली पंचायत से पंसस पद के लिए प्रमिला देवी, बहदरपुर से पंसस पद के लिए धबौली से अमेरिका देवी ने नामांकन कराया. सदर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने बताया कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 34, सरपंच पद के लिए 22, पंसस पद के लिए 22 एवं वार्ड सदस्य के लिए 111 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement