29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी कर रही पुलिस

अपराधियों ने किया युवक का अपहरण लोगों में दहशत भगवानपुर (बेगूसराय) : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र इन दिनों अपराधियों के लिए सेफ जोन बन कर रह गया है. अपराधियों के आतंक से लोगों में दहशत व्याप्त है. आपराधिक घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि से आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास उठता जा रहा […]

अपराधियों ने किया युवक का अपहरण

लोगों में दहशत
भगवानपुर (बेगूसराय) : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र इन दिनों अपराधियों के लिए सेफ जोन बन कर रह गया है. अपराधियों के आतंक से लोगों में दहशत व्याप्त है. आपराधिक घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि से आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास उठता जा रहा है. इस सिलसिले में गुरुवार को थाना क्षेत्र के ताजपुर से एक 19 वर्षीय युवक का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आते ही इलाके में खलबली मच गयी है. इस संबंध में अपहृत ताजपुर निवासी नीतीश कुमार के पिता विपिन चौधरी ने थाने में कांड संख्या 49/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि नीतीश कुमार बुधवार को करीब तीन बजे समहैल बहियार घास काट कर घर वापस आ रहा था. तभी ताजपुर के एक नामजद और तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसे जबरन उजले रंग के बोलेरो बीआर629 में चढ़ा लिया और उसे लेकर भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को पसीना छूटने लगा. वैसे थाना पुलिस का दावा है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन होगा. वहीं अपहृत के परिजनों व रिश्तेदारों में बेचैनी छा गयी है. इस बाबत सर्किल डीएसपी हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि मामले को लेकर संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें