Advertisement
नयी दिल्ली के लिए मिलेगी नयी ट्रेन
वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के विस्तार पर कहीं खुशी, तो कहीं गम कोशी सहित बेगूसराय के लोगों में खुशी बरौनी जंकशन के भावनात्मक जुड़ाव पर पड़ेगा असर बेगूसराय (नगर) : बरौनी-नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन का सहरसा से विस्तार करने की योजना बन रही है. इस प्रस्ताव से कहीं खुशी, तो कहीं गम देखा जा रहा […]
वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के विस्तार पर कहीं खुशी, तो कहीं गम
कोशी सहित बेगूसराय के लोगों में खुशी
बरौनी जंकशन के भावनात्मक जुड़ाव पर पड़ेगा असर
बेगूसराय (नगर) : बरौनी-नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन का सहरसा से विस्तार करने की योजना बन रही है. इस प्रस्ताव से कहीं खुशी, तो कहीं गम देखा जा रहा है. बरौनी-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस को सहरसा भेजे जाने के प्रस्ताव से जहां कोशी क्षेत्र के आधे दर्जन जिलों में भारी हर्ष देखा जा रहा है, वहीं उक्त ट्रेन को लेकर बरौनी जंकशन के भावनात्मक जुड़ाव पर असर पड़ने की प्रबल संभावना है. इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
कहीं खुशी, तो कहीं इसके लिए गम देखा जा रहा है. गत दिनों बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह की अध्यक्षता में बरौनी जंकशन पर रेल के आला अधिकारियों के साथ इस बैठक में सांसद के द्वारा वैशाली एक्सप्रेस को बरौनी के बदले अब सहरसा से चलाने के विस्तार का जबरदस्त विरोध कर दिया गया है. नतीजा है कि बरौनी-नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
कई ट्रेनों के विस्तार में बरौनी-नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट भी शामिल :भारतीय रेल के द्वारा अधिक-से- अधिक रेलयात्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए ट्रेनों को विस्तारित कर दूसरी जगह से चलाती है. चूंकि रेलवे ट्रैक पर पूर्व से ही भारी दबाव है तथा नया कोचों का भी अभाव है.
इसलिए नयी ट्रेन का परिचालन संभव नहीं है. इसी उद्देश्य से विगत दिनों रेलवे ने अनेक ट्रेन को विस्तारित किया है. अभी हाल में ही मुजफ्फरपुर से चलनेवाली पवन एक्सप्रेस का विस्तार कर दरभंगा कर दिया गया है. दरभंगा से चलनेवाली अनेक ट्रेनों का विस्तार जयनगर, सीतामढ़ी व रक्सौल तक कर दिया गया है. इसी तरह से सितंबर, 2015 में मुजफ्फरपुर से चलनेवाली मौर्य ध्वज सुपरफास्ट एवं हरिद्वार नाथ एक्सप्रेस का विस्तार बरौनी जंकशन तक कर दिया गया है. इसी के तहत बरौनी से चलनेवाली वैशाली सुपरफास्ट का विस्तार सहरसा तक किया जाना इसी नीति का परिचायक है.
सहरसा से नयी दिल्ली तक नहीं है कोई नियमित ट्रेन:सहरसा से नयी दिल्ली तक कोई नियमित ट्रेन नहीं है. वहां से दिल्ली के लिए ट्रेन की अधिक मांग है.
ज्ञात हो कि गत पांच वर्षों से सहरसा के जनप्रतिनिधि इस ट्रेन की सहरसा से विस्तार की मांग कर रहे थे. नतीजा है कि इसकी सुगबुगाहट से कोशी क्षेत्र के लोगों में जहां खुशी देखी जा रही है, वहीं बरौनी क्षेत्र के लोगों में मायूसी बनी हुई है. बरौनी से ट्रेन खुलने पर यहां के लोगों को काफी सुविधाएं मिलती थीं, जिससे इस क्षेत्र के लोग काफी परेशान दिखाई पड़ रहे हैं.
वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के सहरसा तक विस्तार से लाभ
– सहरसा क्षेत्र के आधे दर्जन जिला सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल,अररिया, पूर्णिया के लाखों रेलयात्रियों को सीधे नयी दिल्ली के लिए नियमित ट्रेन प्राप्त हो जायेगी.
-कोशी व राज्यरानी पर दबाव घटेगा, क्योंकि इन क्षेत्रों के हजारों रेल यात्री कोशी, राज्यरानी पकड़ कर बरौनी जाकर वैशाली ट्रेन पकड़ते हैं.
-बेगूसराय सहित पांच विधानसभा क्षेत्रों के हजारों रेल यात्री बेगूसराय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आते हैं. पुन: बरौनी जंकशन इस ट्रेन को पकड़ने जाते हैं. जबरदस्त आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानी होती है. वैशाली एक्सप्रेस को बेगूसराय स्टेशन पर ही पकड़ कर इन परेशानियों से बच जायेंगे.
-बरौनी जाने के लिए अधिसंख्य यात्री टाटा व जीप का इस्तेमाल करते हैं. इससे एनएच 31 पर भारी दबाव पड़ता है. प्रतिदिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं. इस ट्रेन को प्राप्त होने से इस परेशानी से बच पायेंगे.
-बेगूसराय से सुबह-सुबह नयी दिल्ली के लिए शानदार सुपरफास्ट ट्रेन प्राप्त होगी. नयी दिल्ली जाने के लिए बेगूसराय जिले के हजारों यात्रियों को अभूतपूर्व सुविधा प्राप्त हो जायेगी. दिल्ली जाने-आने का झंझट जो हथिदह, मोकामा में ट्रेन पकड़ने में होती है. दूर हो जायेगी.
-बेगूसराय के हजारों दैनिक यात्री जो प्रतिदिन समस्तीपुर मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर आते-जाते हैं. बहुत फायदा होगा. ज्ञात हो कि बेगूसराय से उत्तर बिहार के विभिन्न शहरों मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान के लिए सुबह-सुबह कोई ट्रेन नहीं है.
-बेगूसराय स्टेशन की आय बढ़ेगी. यात्री सुविधाओं में भारी उन्नति होगी.
-बेगूसराय स्टैंड में बस, टाटा, जीप, टैक्सीवालों को भरपूर फायदा होगा, क्योंकि दिल्ली से पूरे जिले के यात्री बेगूसराय स्टेशन पर उतर कर मंझौल, हसनपुर, बखरी, रोसड़ा, मटिहानी, बलिया इत्यादि जगह जाने में इन गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे.
वैशाली एक्सप्रेस के सहरसा तक विस्तार से हानि
– बरौनी जंकशन से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई है वैशाली एक्सप्रेस, लोगों की भावना आहत होगी.
– हजारों मजदूर वर्ग के लोगों को कष्ट होगा, क्योंकि उन्हें बरौनी जंकशन में सीट मिल जाती है. सहरसा से चलने पर अब उन्हें भारी कष्ट होगा.
-कुछ वाहनमालिकों को आर्थिक नुकसान होगा.
– बरौनी जंकशन पर वैशाली एक्सप्रेस के खुलने के इंतजार में सामान बेचनेवाले वेंडरों को भी नुकसान होगा. इस गाड़ी के खुलने तक वेंडर सामान की बिक्री कर अच्छी कमाई कर लेते थे.
– कुल मिला कर व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखा जाये, तो सहरसा से इस ट्रेन के परिचालन होने से बेगूसराय होने से बेगूसराय जिले के कुछ लोगों को कष्ट होगा, तो एक बड़ी आबादी को लाभ ही लाभ प्राप्त होगा. सहरसा कोशी क्षेत्र के लिए तो वैशाली ट्रेन का विस्तार बड़ी सौगात मानी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement