मंसूरचक : वेतन भुगतान पंजी और स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के भविष्य निधि से भुगतान संबंधित चालान का छाया प्रति लंबे समय से खास व्यक्ति अपने पास रखे हुए हैं. समस से बीआरसी को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. फलस्वरूप शिक्षकों को अपने भविष्य निधि का अद्यतन हिसाब करवाने एवं अगली वित्तीय वर्ष का आयकर निर्धारित कार्य मेें भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
इससे संबंधित विषय पर शिक्षकों की बैठक बीआरपी अनिल कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शीघ्र संचिका बीआरसी को उपलब्ध नहीं कराने पर पीडि़त शिक्षक-शिक्षिका वरीय अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करवाएंगे.इसके साथ ही आगे के लिए रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया . बैठक में धर्मेंद्र कुमार, प्रेमचंद्र कुमार, निरंजन पासवान, अबुल हसन आदि उपस्थित थे.