11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र की मजबूती के लिए सहिष्णुता सम्मान आवश्यक : इंदिरा

बेगूसराय (नगर) : बड़ी मशक्कत से हमें आजादी मिली. आज हम सबों के लिए गौरव की बात है कि शान के साथ आजाद भारत में राष्ट्रीय ध्वज को फहरा रहे हैं. लोकतंत्र व गणतंत्र की मजबूती के लिए सहिष्णुता, सहज बौद्धिकता, वैयक्तिकता का सम्मान आवश्यक है. उक्त बातें जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी अपने […]

बेगूसराय (नगर) : बड़ी मशक्कत से हमें आजादी मिली. आज हम सबों के लिए गौरव की बात है कि शान के साथ आजाद भारत में राष्ट्रीय ध्वज को फहरा रहे हैं. लोकतंत्र व गणतंत्र की मजबूती के लिए सहिष्णुता, सहज बौद्धिकता, वैयक्तिकता का सम्मान आवश्यक है. उक्त बातें जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात कहीं. उन्होंने कहा कि पंचायत की सरकार गांधी का सपना था.

हम सबों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए मिशन कार्यक्रम के तहत लगना होगा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि गांव और पंचायत को सशक्त बना कर ही हम समृद्ध भारत की कल्पना कर सकते हैं. जिला पर्षद की अध्यक्षा ने इस मौके पर गत पांच वर्षों में जिला पर्षद के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में किये गये विकास की रूपरेखा भी प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला पर्षद के माध्यम से हम जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं.

इस मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब, बलराम सिंह, संजू देवी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न दलों व संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel