बेगूसराय(नगर) : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी में पूरा जिला प्रशासन जुट गया है. गुरुवार को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. 26 जनवरी को सुबह 9 बजे गांधी स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
इसके बाद 10 .05 में समाहरणालय परिसर में,10.15 में जिला परिषद कार्यालय में,10.20 में विकास भवन में, 10.30 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में,10.35 में सदर अनुमंडल के कार्यालय में,10.45 में गृहरक्षा वाहिनी के कार्यालय में, नगर थाने में 10.55 एवं पुलिस केंद्र में 11.40 में झंडोत्तोलन किया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि इस मौके पर गांधी स्टेडियम में जन सरोकारों से संबंधित विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी.
वहीं स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को भी सम्मानित किया जायेगा. 26 जनवरी के दिन गांधी स्टेडियम में प्रशासन व आम नागरिकों के बीच क्रिकेट मैच व शाम में दिनकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.