9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली बाइक रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली बाइक रैली तसवीर-7(आवश्यक)-सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों को टिप्स देते ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्यातसवीर-8 (आवश्यक)-सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरू कता रैली में एसपी व अन्य लोगसड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस प्रशासन व ऐलेक्सिया अस्पताल की अनोखी पहलतत्परता दिखा कर हम घायल को नयी जिंदगी […]

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली बाइक रैली तसवीर-7(आवश्यक)-सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों को टिप्स देते ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्यातसवीर-8 (आवश्यक)-सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरू कता रैली में एसपी व अन्य लोगसड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस प्रशासन व ऐलेक्सिया अस्पताल की अनोखी पहलतत्परता दिखा कर हम घायल को नयी जिंदगी देने में सफल हो सकते हैं : डॉ धीरजघायल को फर्स्ट एड दीजिए, अस्पताल पहुंचाने के बाद कोई पुलिस वैसे व्यक्ति को तंग नहीं करेगी वरन उसे पुरस्कृत करेगी : एसपीऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज ने सड़क दुर्घटना के दौरान फर्स्ट एड को लेकर दिया टिप्स बेगूसराय (नगर). सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला पुलिस प्रशासन व ऐलेक्सिया अस्पताल के द्वारा सड़क हादसे के बाद फर्स्ट एड को लेकर लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इसकी लोगों ने जम कर सराहना की. बेगूसराय शहर का सुभाष चौक एक चिकित्सक धीरज शांदिल्या और बेगूसराय एसपी मनोज कुमार के सकारात्मक सोच का ऐतिहासिक गवाह बना. जिले ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को जीवित अस्पताल पहुंचने का गुर फर्स्ट एड के रूप में सीखा. इस कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस और ऐलेक्सिया के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी थी. मानव कंकाल, मानव पुतला, हृदय इत्यादि अंगों के माध्यम से मंच द्वारा आमलोगों को दिखाया गया. जहां एक तरफ डॉ धीरज, डॉ रंजीत, डॉ सहिना, नियाज, आरती, सोनी, अखिल समेत अन्य विशेषज्ञों के द्वारा जब मेडिकल प्रदर्शन किया, तो तुरंत ही मंच पर गुर सिखाने में पुलिस कप्तान, एएसपी कुमार मयंक, सदर डीएसपी राजेश कुमार, बरौनी इंस्पेक्टर अजित कुमार ने भी संयुक्त रूप से लोगों को जागरू क किया. इस दौरान उत्साहित भीड़ से भी लोगों को बुला कर फर्स्ट एड करवाया गया, जिसे लोगों ने सही तरीके से कर दिखाया. इस दौरान लोगों ने गजब का उत्साह व सीखने की प्रवृत्ति देखी गयी. लोगों ने विशेषज्ञों के साथ कई तरह के सवाल-जवाब भी किये. इस मौके पर एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि जब कोई दुर्घटना होती है और घायल सड़क पर पड़े होते हैं, तो लोग उसे उठा कर चिकित्सा कराने में भी भय महसूस करते हैं. उन्हें लगता है कि पुलिस उन्हें परेशान करेगी. इस बात का खुलासा करते हुए एसपी ने कहा कि घायल को फर्स्ट एड दीजिए, अस्पताल पहुंचाने के बाद कोई पुलिस वैसे व्यक्ति को तंग नहीं करेगी वरन उसे पुरस्कृत करेगी. डॉ धीरज ने इस मौके पर लोगों से अपील की कि सड़क दुर्घटना के बाद थोड़ी तत्परता दिखा कर हम घायल को नयी जिंदगी देने में सफल हो सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है. इस सेवा के प्रति लोगों को कोई कोताही नहीं बरतना चाहिए. सड़क सुरक्षा के तहत ऐलेक्सिया व पुलिस प्रशासन के द्वारा यह प्रयास सफल साबित हुआ. इस मौके पर मंच संचालन प्रभाकर कुमार राय ने किया. इस कार्यक्रम के पश्चात एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा शहर के हर-हर महादेव चौक स्थित रॉयल इनफिल्ड शो रूम से सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बाइक रैली भी निकाली गयी. इस रैली में एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारियों, कंपनी के पदाधिकारी व कर्मी ने शहर में भ्रमण कर लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर जागरूक किया. इस मौके पर शो रूम के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह, एएसपी कुमार मयंक समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel