बेगूसराय(नगर) : दरभंगा जिले के बहेड़ा-बहेड़ी मार्ग के समस्तीपुर-रसियारी तक स्टेट हाइवे 88 पर सड़क निर्माण कार्य करा रहे बेगूसराय के अभियंता 40 वर्षीय मुकेश कुमार की अपराधियों द्वारा की गयी हत्या के बाद जिले में शोक की लहर छा गयी है. बताया जाता है कि दो अभियंता उक्त मार्ग में सड़क निर्माण का कार्य करा रहे थे.
जिसमें एक औरंगाबाद के और दूसरे बेगूसराय जिले के थे. उनकी हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. बेगूसराय के अभियंता की मौत की खबर जैसे ही जिला पहुंची कि लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि जिले के शाम्हो थाना अंर्तगत शाम्हो सरलाही निवासी एवं शाम्हो उच्च विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक श्याम किशोर प्रसाद सिंह के पुत्र मुकेश कुमार 6 साल पूर्व अभियंता के पद पर कार्यरत हुए थे.
इसी क्रम में वे दरभंगा जिले में सड़क निर्माण का कार्य करा रहे थे. बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा उक्त अभियंता से रंगदारी की मांग की गयी थी. नहीं देने पर अपराधियों ने अभियंता को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि अभियंता मुकेश कुमार बहुत ही सरल स्वभाव के थे.
जिसको लेकर अपने परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों में भी वे काफी लोकप्रिय थे. जैसे ही यह मनहूस खबर अभियंता के घर तक पहुंची की परिजन दहाड़ मारने लगे. समाचार प्रेषण तक परिवार के सदस्य शव को लाने के लिए दरभंगा रवाना हो गये. इधर अभियंता के वर्त्तमान आवास नगर थाना क्षेत्र के हेमरा सहजानंद नगर में लोगों की भीड़ जुट गयी. सबों ने इस घटना को अत्यंत ही दु:खद बताया.