बेगूसराय (नगर) : आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पर आरोपित को गिरफ्तारी से छुड़ाने पहुंचे आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगाम किया. इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. पुलिसकर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना को घटना की सूचना दी गयी.
थानाध्यक्ष मो इसलाम अपने पुलिस बल के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे, तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए. बाद में नागदह निवासी मनोज महतो, आरोपित राजेश की पत्नी एवं 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत दिनों कपस्या के निकट कपस्या निवासी विपिन चौधरी रिक्शा से जा रहा था. इसी बीच तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीन चुभा कर महिला का पर्स छीन मोटरसाइकिल से निकल भागे. मामले का नगर थाना में कांड संख्या 648/15 दर्ज कराया गया था.
पुलिस अनुसंधान में चार युवकों रिक्की कुमार, निरंजन कुमार, पंकज पासवान, राजेश कुमार सभी नागदह निवासी को चिह्नित करते हुए गिरफ्तार कर लिया, जिसमें आरोपित राजेश कुमार के परिजनों का कहना है कि पुलिस उसे बेवजह फंसा रही है.