सेबेगूसराय(नगर) : कोलकाता के भैरव गांगुली कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सातवां इंटरनेशनल गोजोरियो कराटे प्रतियोगिता 2015 का आयोजन 25-26 दिसंबर को ऑल इंडिया गोजोरियो कराटे-डो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में 10 देश के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
बेगूसराय से बालक-बालिका की टीम भी भारत के तरफ से नेतृत्व करेंगे. जिला कराटे संघ के सचिव गोविंद कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक मारने वाले प्रतिभागियों को बिहार सरकार के द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों में बालिका वर्ग में पंखुरी कुमारी, अर्पणा कुमारी, शिवप्रिया, कविता कुमारी एवं बालक वर्ग में प्रियांशु कुमार, हर्ष राज, परवीन कुमार, रीतुराज, सूरज कुमार शामिल है.