…और पत्नी ने पति को पेड़ में बांध जम कर पीटादेवर-भाभी की नजदीकियाें को लेकर पति-पत्नी में चल रहा था विवादपीड़ित पति ने लिया कानून का सहारा, दर्ज करायी प्राथमिकीबछवाड़ा. पत्नी पीटती रही और पति चिल्लाता रहा, पेड़ से बंधा पति पत्नी की पिटाई से बिलबिलाता रहा, परंतु लोग तमाशा देखते रहे. बाद में पीड़ित पति ने थाने में न्याय की गुहार लगायी है. जी हां, पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किये जाने का मामला अक्सर अाप सुनते होंगे, परंतु ऐसा वाक्या शायद ही सुनने को मिलता हो, जिसमें पत्नी ने न सिर्फ पति को प्रताड़ित किया, बल्कि सरेआम पेड़ में बांध कर पिटाई भी की. जानकारी के अनुसार बछवाड़ा थाने के कादराबाद गांव निवासी मो इंतसार आलम को उसकी पत्नी ने बुधवार को सरेआम पेड़ में बांध जम कर पिटाई की. वहीं, ग्रामीणों की भीड़ मूकदर्शक बनी रही. पीड़ित पति ने इस संबंध में बछवाड़ा थाने में आवेदन देते हुए कांड संख्या 241/15 दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार 12 वर्ष पूर्व मुसलिम रीति-रिवाज से दोनों की शादी हुई थी. कुछ दिन के बाद पत्नी इसरत जहां मेरे छोटे भाई के साथ प्रदेश चली गयी. छह माह के बाद जब वह वापस घर आयी, तो ग्रामीणों के बीच पंचायती रखी गयी. पंचायती में देवर-भाभी के बातचीत पर रोक लगा दी गयी. लेकिन, दोनों पर इसका कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में गाली-गलौज होता रहा. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति पर हमला बोल दिया. आवेदक द्वारा अपनी पत्नी पर हत्या करवाने की आशंका भी जाहिर की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
…और पत्नी ने पति को पेड़ में बांध जम कर पीटा
…और पत्नी ने पति को पेड़ में बांध जम कर पीटादेवर-भाभी की नजदीकियाें को लेकर पति-पत्नी में चल रहा था विवादपीड़ित पति ने लिया कानून का सहारा, दर्ज करायी प्राथमिकीबछवाड़ा. पत्नी पीटती रही और पति चिल्लाता रहा, पेड़ से बंधा पति पत्नी की पिटाई से बिलबिलाता रहा, परंतु लोग तमाशा देखते रहे. बाद में पीड़ित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement