सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने शुरू की पहल तसवीर-12-बैठक में भाग लेते डीएम व एसपीडीएम ने एनएच व रेलवे के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कई महत्वपूर्ण सुझावों पर बनी सहमतिबेगूसराय (नगर). इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रही है. नतीजा है कि इन दुर्घटनाओं में बेमौत लोग मारे जा रहे हैं. सड़क हादसे की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कवायद शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित कर पूरी स्थिति की समीक्षा करते हुए इन दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए कई तरह के निर्देश दिये. एनएच 31 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि एनएच 31 का फ्लैंक पूर्णत: क्षतिग्रस्त है. सुभाष चौक से कपसिया चौक पर बने रोड डिवाइडर का दृष्टिगोचर नहीं होना इसका प्रमुख कारण बनता है. उन्होंने कहा कि एनएच 31 का पूरा फ्लैंक ही क्षतिग्रस्त है. अधिक ट्रैफिक के कारण यह जीरोमाइल से लेकर बलिया तक जानलेवा बन गया है. भारी ट्रक, छोटे वाहन, मोटरसाइकिल सभी केवल ब्लॉक टॉप पर चलने के लिए मजबूर है. यहां तक कि पैदल चलने लायक भी फ्लैंक नहीं है. इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में कई बार एनएच 31 के पदाधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से सूचित किया गया है. किंतु उनके द्वारा अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने इस मौके पर स्पष्ट रूप से कहा कि रोड डिवाइडर को दृष्यमान बनाये जाने तथा फ्लैंक को ठीक करने का काम यदि एनएच 31 के द्वारा नहीं किया जाता है, तो इसे वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लाया जायेगा. स्टेशन के सामने ऑटो तथा इ-रिक्शा, टैक्सी के कारण उत्पन्न जाम के संदर्भ में रेलवे के पदाधिकारी से विमर्श किया गया गया. स्टेशन पर आने-जानेवाले यात्रियों के द्वारा उपयोग किये जानेवाले वाहनों के लिए रेलवे ने कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं की है. जबकि इनके पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. शहर की तरफ से आनेवाले या शहर की तरफ जानेवाले यात्रियों की पार्किंग के लिए ट्रैफिक चौक से उत्तर एवं रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे की काफी भूमि उपलब्ध है. यहां रेलवे पार्किंग का विकास कर जाम की स्थिति से निबटने में काफी सहायता दे सकता है. उसी तरह से शहर के पश्चिमी भाग से आनेवाले वाहनों के लिए माल गोदाम तथा मंझौल की तरफ से आनेवाले वाहनों के लिए रेलवे के उत्तरी भाग के रेल ओवरब्रिज के आस-पास पार्किंग स्थल विकसित किया जा सकता है. बैठक में रेलवे के पदाधिकारी ने इस प्रस्ताव पर सहमति सक्षम पदाधिकारी से प्राप्त कर संसूचित करने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे के दुकानों का फ्रंट एनएच 31 की तरफ नहीं होगा बल्कि इसे रेलवे की तरफ खोला जायेगा. इस बैठक में बेगूसराय नगर निगम के आयुक्त,सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने शुरू की पहल
सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने शुरू की पहल तसवीर-12-बैठक में भाग लेते डीएम व एसपीडीएम ने एनएच व रेलवे के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कई महत्वपूर्ण सुझावों पर बनी सहमतिबेगूसराय (नगर). इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रही है. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
