7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी थर्मल के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

बीहट : बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में 23 नवंबर से होनेवाले प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल सम्मानजनक समझौते के बाद मजदूरों ने तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. सोमवार की सुबह प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार पर आयोजित गेट मीटिंग के दौरान संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के संयोजक नारायण सिंह ने जैसे ही प्रबंधन के द्वारा […]

बीहट : बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में 23 नवंबर से होनेवाले प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल सम्मानजनक समझौते के बाद मजदूरों ने तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है.

सोमवार की सुबह प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार पर आयोजित गेट मीटिंग के दौरान संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के संयोजक नारायण सिंह ने जैसे ही प्रबंधन के द्वारा मजदूरों को भविष्य निधि खाता देने, एक्सट्रा काम का दुगुना ओवरटाइम, बोनस, छटनीग्रस्त मजदूरों को छटनी की राशि का पूरा ब्योरा देने सहित अन्य मांगों को मान लेने के बाद हड़ताल को स्थगित करने की घोषणा की वैसे ही मजदूरों ने अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए नारेबाजी की और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर बधाई दी.

संयोजक नारायण सिंह ने इस मौके पर बताया कि मजदूरों की 12 सूत्री मांगों को अक्षरश: लागू करने की सहमति प्रबंधन, भेल सहित अन्य कंपनियों ने दिया है, जिसकी मॉनीटरिंग जिला श्रम अधीक्षक करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को बरौनी थर्मल के निदेशक भवन में जिला श्रम अधीक्षक मनीष कुमार की पहल पर देर शाम तक चली वार्ता के बाद आम सहमति बनी.

मौके पर भेल के वरीय महाप्रबंधक एनपी सिंह, सीनियर मैनेजर एके झा भेल, एचआर जावेद अख्तर, बीटीपीएस के वरीय प्रबंधक कार्मिक नवीन कुमार, जदयू नेता मुकेश राय, शंभु कुमार, राजद नेता रामानंद प्रसाद यादव, बीएमएस के संजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें