29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवें वेतन सिफारिश में कटौती का विरोध

गढ़हारा : इस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन कर्मचारियों के बैनर तले शुक्रवार को गढ़हारा-बरौनी के विभिन्न कार्यालयों के समक्ष प्रस्तावित केंद्र सरकार द्वारा सातवें वेतन सिफारिश में कटौती का विरोध जताते हुए गेट मीटिंग की. उक्त गेट मीटिंग मेें सातवें वेतन आयोग की प्रस्तावित सिफारिश पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ छलावा है. यूनियन कर्मचारी नेता […]

गढ़हारा : इस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन कर्मचारियों के बैनर तले शुक्रवार को गढ़हारा-बरौनी के विभिन्न कार्यालयों के समक्ष प्रस्तावित केंद्र सरकार द्वारा सातवें वेतन सिफारिश में कटौती का विरोध जताते हुए गेट मीटिंग की. उक्त गेट मीटिंग मेें सातवें वेतन आयोग की प्रस्तावित सिफारिश पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ छलावा है.

यूनियन कर्मचारी नेता शिव प्रसाद यादव, मनोज कुमार गोस्वामी, मानसझा सहित दर्जनों रेलकर्मियों ने आरोप लगाया कि सातवें वेतन जो दिये जाने की घोषणा की गयी है, उससे कई तरह की विसंगतियां हैं.

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व से सालाना वृद्धि दर छह प्रतिशत है. जिसे घटा कर तीन प्रतिशत के भत्ते को समाप्त कर कर्मचारियों के हितों के विरुद्ध साजिश है. गेट मीटिंग के माध्यम से सातवें वेतन को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की है. मौके पर एनके मेहता, प्रमोद कुमार, विकास चंद्र पॉल, रवींद्र कुमार दास, सीताराम सिंह, छोटेलाल पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें