भगवानपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर अपनी-अपनी मनौती के अनुसार भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली के कई बच्चे-बच्चियां घर-घर जाकर भगवान भास्कर को अर्घ के लिए सूप लेकर भिक्षाटन कर रहे हैं.
भिक्षाटन में कोई केला, कोई ईख, सेब, नारंगी श्रद्धापूर्वक दे रहे हैं. भिक्षाटन में शामिल मेहदौली निवासी रघुवीर विक्रम, आयुष, राजाबाबू, मिथुन, अंशु, कविता कहते हैं कि हमलोगों की मां ने छठ मैया से मनौती मांगी थी. इसलिए भिक्षाटन करते हैं. और इससे अर्घ दिया जाता है.