टीमबीहट : सिमरिया राजकीय कल्पवास मेले में प्रतिनियुक्ति के उपरांत राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने सिमरिया गंगा तट पर गंगा स्नानार्थियों की पूर्ण सुरक्षा के लिए मोरचा संभाल लिया है. दो रबर मोटरबोट, लाइफ जैकेट सहित अन्य आधुनिक जीवनरक्षक उपकरणों से सुसज्जित एसडीआरएफ की पूरी टीम दिन-रात गंगा नदी में फेरा लगा रहे हैं.
एसडीआरएफ टीम लीडर रामानुज राय ने बताया कि पांच अधिकारी सहित 26 जवान के बल पर पानी के अंदर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में पूर्ण सक्षम है. एसडीआरएफ की टीम सुबह से लेकर देर शाम तक गंगा किनारे किसी अनहोनी की घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से मुश्तैद दिखाई पड़ती है.