बरौनी. ट्रेन के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए रेल पुलिस के द्वारा बरौनी जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म सहित रेल परिसर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार की अहले सुबह जीआरपी बरौनी पुलिस ने बरौनी जंक्शन पर चेकिंग अभियान के दौरान लावारिस हालत में लगभग 56 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है. जीआरपी बरौनी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन बरौनी के र्प्लेटफार्म संख्या एक और दो पैदलगामी पुल के नीचे पोल संख्या बीजेयू 3012 के पास लावारिस हालत में दो ट्राली वीआइपी और एक गुटखा वाला झोला बरामद किया गया. जिसकी विधिवत तलाशी ली गयी तो चार बड़ा पैकेट में लगभग 55 किलो 880 ग्राम गंजा बरामद किया गया. जीआरपी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

