तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को लालू ने किया संबोधित
Advertisement
पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सभी दलों ने झोंकी ताकत
तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को लालू ने किया संबोधित गढ़हारा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं मुखौटा है. असली पार्टी तो आरएसएस है. पहले पीएम मोदी ने डीएनए शब्द का प्रयोग कर बिहारियों को गाली दी. अब अमित शाह […]
गढ़हारा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं मुखौटा है.
असली पार्टी तो आरएसएस है.
पहले पीएम मोदी ने डीएनए शब्द का प्रयोग कर बिहारियों को गाली दी. अब अमित शाह लालू को चोर और बिहार में जंगलराज की दुहाई देकर नया हथकंडा आजमा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऊंची जाति का कभी विरोध नहीं किया. मैं अन्याय का विरोधी हूं. आजादी के बाद गरीबों को आवाज दिया. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी विरेंद्र कुमार के समर्थन में आरकेसी हाइ स्कूल, बरौनी के मैदान में आयोजित सभा में गुरुवार को उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. फैसला आपको करना है. आपसी सौहार्द को कुछ लोग बिगाड़ने में लगे हैं. जिसका आपको करारा जवाब देना है.
उन्होंने कहा कि 1931 में जातीय जनगणना के बाद फिर 84 साल के अंतराल पर जनगणना के आंकड़े सामने आये हैं. भारत के हर गांव में तीसरा परिवार भूमिहीन है. 6.68 लाख लोग भीख मांग कर परिवार चलाते हैं. 75 प्रतिशत घरों में आमदनी पांच हजार से कम है. 13.25 लाख परिवार के पास रहने को एक मात्र कमरा है. ऐसे में आजादी के बाद दबे-कुचलों को आवाज लालू प्रसाद ने दिया, तो इसे जंगलराज कहा.
उन्होंने कहा कि मेरे बराती का दूल्हा तो नीतीश कुमार हैं. भाजपा के लोग बतावें कि उनका दूल्हा कौन है. सभा को सांसद अली अनवर, पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन, जदयू नेता गुंजन कुमार, चंद्रकुमार, मुखिया हेमंत कुमार शर्मा, कांग्रेस नेता सुबोध सिंह, संजय सिंह, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह, रामविनोद यादव, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, राजद जिलाध्यक्ष अशोक यादव समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता मो नौशाद ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement