Advertisement
डायरिया से बच्ची की मौत आधा दर्जन लोग आक्रांत
पीएचसी में चल रहा सभी का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया साहेबपुरकमाल : सब्दलपुर पंचायत के मल्हीपुर गांव के वार्ड नंबर 12 में गुरुवार की रात डायरिया फैलने और उसकी चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग आक्रांत हो गये. […]
पीएचसी में चल रहा सभी का इलाज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया
साहेबपुरकमाल : सब्दलपुर पंचायत के मल्हीपुर गांव के वार्ड नंबर 12 में गुरुवार की रात डायरिया फैलने और उसकी चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग आक्रांत हो गये.
सभी बीमार लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, मुखिया योगेंद्र यादव प्रभावित क्षेत्र पहुंच कर पीड़ितों की सहायता में जुट गये. डायरिया कीटाणु को निष्क्रिय करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया.
डायरिया की चपेट में आ जाने से अभिक्षण महतो की आठ वर्षीया पुत्री लुसी कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि अभिक्षण महतो की 30 वर्षीया पत्नी शिरोमणि देवी, 10 वर्षीया पुत्री ब्यूटी कुमारी का इलाज पीएचसी में चल रहा है. वहीं रामपदारथ महतो की पत्नी, गोरख महतो का 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के अलावे किरण देवी और रेणु देवी का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया.
प्रभावित क्षेत्र का मुआयना कर वापस लौटने के बाद स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि पीड़ित परिवार के आंगन में चापाकल के पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सड़ गया और कीटाणु पलने लगा, जिस कारण यह घटना हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement