31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार युवक की हत्या

नीमाचांदपुरा बेगूसराय जिले में भूमि विवाद को लेकर हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भूमि विवादों के निष्पादन में तेजी लाने के तमाम वादे एवं दावे खोखले साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में सिंघौल ओपी क्षेत्र के लोदीडीह बहियार में रविवार की देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने एक […]

नीमाचांदपुरा

बेगूसराय जिले में भूमि विवाद को लेकर हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भूमि विवादों के निष्पादन में तेजी लाने के तमाम वादे एवं दावे खोखले साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में सिंघौल ओपी क्षेत्र के लोदीडीह बहियार में रविवार की देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मार कर जख्मी कर दिया,
जिसकी मौत इलाज के दौरान सोमवार की सुबह हो गयी. मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित गौड़ा निवासी रामरतन चौधरी के पुत्र नितिन कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सिंघौल ओपी के प्रभारी चंद्रमणि ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस संबंध में बताया जाता है कि लोदीडीह बहियार में नितिन कुमार अपनी भूमि की मापी करवा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने नितिन को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया,
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ओपी अध्यक्ष ने कहा कि मृतक के पिता ने कुल नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, आरोपित मृतक के रिश्तेदार हैं. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें