Advertisement
विप चुनाव : प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए
सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगी वोटिंग बेगूसराय व खगड़िया के 6040 मतदाता नौ प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को डिस्पैच सेंटर कारगिल विजय भवन से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच जिले के सभी प्रखंडों के […]
सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगी वोटिंग
बेगूसराय व खगड़िया के 6040 मतदाता नौ प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को डिस्पैच सेंटर कारगिल विजय भवन से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच जिले के सभी प्रखंडों के लिए मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मी झमाझम बारिश के बीच रवाना हुए.
चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्र में सुरक्षाकर्मी एवं मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है. सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
डीएम ने पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ की बैठक
बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक वातावरण में मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिचित करना निर्वाचन कार्य में संलगA सभी पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों का मूल दायित्व है.
200 मीटर की परिधि में बनाया गया ड्रॉप गेट
मतदान को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों पर आनेवाले मुख्य मार्गो पर 200 मीटर की परिधि में ड्रॉप गेट बनाया गया है. ड्रॉप गेट पर एक पर्यवेक्षकीय स्तर के पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे.
वाहन ड्रॉप गेट के बाहर ही लगेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कतारबद्ध होकर मतदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मतदान के दिन उत्पाद विभाग के द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है. शराब या अन्य ऐसे मादक पेय पदार्थो के उपयोग एवं आवाजाही पर पूर्णरू पेण रोक रहेगी.
24 घंटे के लिए बना है नियंत्रण कक्ष
मतदान के दिन 7 जुलाई को प्रात: 6 बजे से 24 घंटे समाहरणालय या जिला नजारत शाखा में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसकी दूरभाष संख्या 06243-222835 है. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में दंडाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलाधिकारियों को अपने-अपने अनुमंडल में अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिया है.
आवश्यक दवाओं के साथ रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सिविल सजर्न को मतदान के दिन सभी प्राथमिक, अनुमंडल एवं जिला अस्पतालों को मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया है. साथ ही मतदान से मतगणना तक एक यूनिट अग्निशमन दस्ता गांधी स्टेडियम बेगूसराय में तैनात रहेगा.
कारगिल भवन के उपरि तल में बना वज्रगृह
समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल भवन के उपरि तल्ला स्थित कक्ष को वज्रगृह के रू प में चिह्न्ति किया गया है. मतदान समाप्ति के उपरांत बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के पोल्ड मतपेटिका को वज्रगृह में रखे जाने के अवसर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु 5 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं 4 गश्ती दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
5 स्थानों पर ड्रॉप गेट का निर्माण करते हुए वहां दंडाधिकारियों को भी लगाया गया है. चुनाव के दिन इस उद्देश्य के लिए वन-वे ट्रैफिक(ट्रॉफिक चौक होकर समाहरणालय जाने के लिए एवं निकलने के लिएपोखड़िया होते हुए एनएच 31 पर) की व्यवस्था की गयी है. सात जुलाई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ से शाम 4 बजे तक वोट डाले जायेंगे.
मतदान केंद्र के रू प में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के कार्यालय वेश्म को बनाया गया है. जिला अंतर्गत पूरे निर्वाचन क्षेत्रों को 18 सेक्टर, 5 जोन एवं 3 सुपर जोनों में विभक्त किया गया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 18 पीठासीन पदाधिकारियों,18 सेक्टर दंडाधिकारियों , 5 जोनल दंडाधिकारियों एवं 3 सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इन सभी के साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल को भी लगाया है. सभी दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्ती करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement