गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कुम्हारसों गांव में मंगलवार को एक युवती से छेड़खानी करना दो मनचलों को महंगा पड़ गया. युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तार मनचलों में समस्तीपुर जिले के रमौली निवासी संजीव कुमार व सुशांत कुमार हैं. जानकारी के अनुसार, कुम्हारसों निवासी एक युवती कई महीनों से अपने जीजा के यहां रहती थी. मंगलवार को दोनों आरोपित उसके जीजा के घर पर पहुंच गये और छेड़खानी़ करने लगे.
युवती जब चिल्लायी तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों को पकड़ कर पहले तो जम कर धुनाई की फिर उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि इस संबंध में कांड संख्या 37/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
