Advertisement
दमनात्मक नीति अपना रही है बिहार सरकार : उदय
पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ की नारेबाजी बेगूसराय(नगर) : अपनी मांगों को लेकर गृहरक्षकों का आंदोलन सोमवार को 25 वें दिन भी जारी रहा. इस मौके पर गृहरक्षकों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष उदय कुमार […]
पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बेगूसराय(नगर) : अपनी मांगों को लेकर गृहरक्षकों का आंदोलन सोमवार को 25 वें दिन भी जारी रहा. इस मौके पर गृहरक्षकों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि भीषण तपिश के बाद भी गृहरक्षक प्रतिदिन धरना पर डटे हुए हैं.
नौ जून को जिले से बड़ी संख्या में गृहरक्षक पटना चल कर पूरे शहर को जाम करेंगे. संघ के अध्यक्ष ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि इस हड़ताल के लिए नीतीश कुमार की सरकार दोषी हे.
सरकार अपनी दमनात्मक नीति पर अडिग है, जो लोकहित में ही नहीं है. इस मौके पर संघ के सचिव सुनील कुमार चौधरी ने गृहरक्षकों से 9 जून को पटना चल कर अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार आवाज बुलंद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब सरकार की दोरंगी नीति के विरुद्ध गृहरक्षक बिगुल फूंक रहे हैं. सरकार होमगार्डो के साथ समझौता करे, अन्यथा होमगार्ड अनिश्चितकालीन आंदोलन पर डटे रहेंगे.
इस मौके पर संघ के महेश कुमार राय, श्याम किशोर सिंह, टुनटुन साह, उपेंद्र यादव, नरेश सिंह, ललन झा, अनिल राय, दिलीप महतो, सुरेश पोद्यार, विपिन झा समेत अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार आवाज बुलंद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement