बेगूसराय (नगर): बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के कल्याण केंद्र स्थित वीपीएस कंप्यूटर में दूसरी बार कैंपस चयन का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, मेडिको सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड जैसी नामी कंपनियों ने शिरकत की. कंपनियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया. इसमें बेगूसराय जिले व आसपास के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया. कैंपस सेलेक्शन का आयोजन सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सटिी के प्लेसमेंट प्रमुख बिक्रम शाहा व वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर की देखरेख में हुआ. इस तरह का कार्यक्रम बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है. बच्चों की भीड़ इस बात की पुष्टि करती है कि बेगूसराय में एक ऐसा भी संस्थान है, जो शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संकल्पित है. एचडीएफसी बैंक की तरफ से साकेत कुमार, मेडिको सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से संतोष कुमार एवं उनकी टीम ने बच्चों का साक्षात्कार लिया. उन्होंने बताया कि इस कैंपस सेलेक्शन में 40 से 50 बच्चों के चयन की संभावना है. चयनित बच्चों की मेधा सूची 21 सितंबर को वीपीएस कंप्यूटर के सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दी जायेगी. कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान की मानव संसाधन टीम में विपुल चंद्र पॉल, अमरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, दुर्गेश कुमार, प्रभा, स्तुति व दुर्गा का बच्चों के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान रहा.
लेटेस्ट वीडियो
करीब 50 का होगा चयन
बेगूसराय (नगर): बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के कल्याण केंद्र स्थित वीपीएस कंप्यूटर में दूसरी बार कैंपस चयन का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, मेडिको सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड जैसी नामी कंपनियों ने शिरकत की. कंपनियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया. इसमें बेगूसराय जिले व आसपास के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया. कैंपस […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
